Type Here to Get Search Results !

Nal Jal Anurakshak Payment Letter 2024 : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के सतत् संचालन एवं रख-रखाव हेतु कुल ₹2 अरब मात्र की राशि का आवंटन लेटर हुआ जारी ।



Nal Jal Yojana Payment Letter 2024 :- नल जल योजना बिहार सरकार की तरफ से चलाई गई बहुत महत्वकान्छी योजना है | इस योजना के तहत बिहार के सभी पंचयतों मे हर घर नल का जल की व्यवस्ता की गई है | सभी घरों मे सुध एवं पीने का पानी पहुचाया जाता है |


इस योजना को बिहार के सभी पंचायत मे चलाया जा रहा है | सभी गाँव एवं शहरों मे नल जल योजना को अच्छे से चलाया जा रहा है | इस योजना को गाँव के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल योजना के नाम से चलाया जा रहा है एवं शहरों के लिए मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना के नाम से चलाया जा रहा है |


बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना, जिसे हर घर नल का जल योजना के नाम से भी जाना जाता है, बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लक्ष्य 2025 तक राज्य के हर घर में नल का पानी पहुंचाना है। यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को कवर करती है।


Important Click
WhatsApp
Telegram

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत सभी घरों मे पीने का पानी को सप्लाइ किया जा रहा है |
  • इस योजना की देख रेख के लिए एक अनुरक्षक का चयन कर उसे पैसा दिया जा रहा है |
  • सभी गरीबों के घर मे नल लगाया गया है ताकि उसे चापाकल या कुआं से पानी नहीं लेना पड़े |

Nal Jal Yojana Overviews

योजना का नामबिहार नल जल योजना
राज्य सरकारबिहार
विभागपंचायती राज विभाग(PHED)
योजना का लाभबेरोजगार युवा को
अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन शुल्क0/-रु
अनुरक्षक वेतन शुल्क4000/-रु प्रति महीना
Official WebsiteClick Here

Nal Jal Yojana Payment Letter 2024 : कितना पैसा हुआ जारी

पंचायती राज की और से 12 जून को एक लेटर जारी किया गया जिसमे नल जल योजना के सभी अनुरक्षक का पेमेंट जारी किया गया । यह पेमेंट बिहार राज्य के सभी जिलों मे स्थित सभी वार्डों मे चल रहे नल जल योजना के अनुरक्षक को दिया जाएगा । पंचायती राज के द्वारा जारी किए लेटर के अनुसार करीब रू202.0650 (दो अरब दो करोड़ छह लाख पचास हजार रूपये) मात्र की राशि का आवंटन किया गया है । 

Nal Jal Payment Letter 2024 : नल जल योजना अनुरक्षक का पैसा आया

नल जल योजना के तहत सरकार की तरफ से सभी अनुरक्षक को मासिक भत्ता दिया जाता है | इसी संबंध मे बिहार सरकार ने एक लेटर जारी किया है | बिहार सरकार ने नल जल अनुरक्षक के लिए जारी किया 2 अरब रुपया | इस पैसे को वार्ड सदस्यों के खाते मे DBT के माध्यम से पैसा दिया जाएगा |

Nal Jal Payment Letter 2024 : इन्हे मिलेगा अनुरक्षक का पैसा

नल जल योजना के अनुरक्षक का पैसा किसे मिलेगा यह बहुत महतपूर्ण सवाल है तो इसका जबाब भी पंचायती राज ने बताया है । नल जल अनुरक्षक का पैसा सिर्फ उनको ही मिलेगा जिसका नाम PHED अनुरक्षक लिस्ट मे होगा । PHED अनुरक्षक लिस्ट देखने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पे जाना होगा उसका लिंक आपको नीचे दिया हुआ है । PHED Anurakshak List 2024 लिखे ऑप्शन के सामने Click Here लिखे ऑप्शन पे क्लिक कर ले । 


Nal Jal Payment Letter 2024 : ऐसे करें लेटर डाउनलोड 

  • लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे मे लिंक दिया हुआ है । 
  • नीचे मे लिखे Letter Download के सामने लिखे Click Here वाले ऑप्शन पे क्लिक करे । 
  • अब आपके सामने कुछ ऐसा आ जाएगा । 


  • आपको जैसे ऊपर मे फोटो के माध्यम से बताया गया है वैसे 3 डॉट वाले ऑप्शन पे क्लिक कर ले । 
  • अब आपको Download के ऑप्शन पे क्लिक कर लेना है । 


  • अब आपके सामने लेटर दिख जाएगा उसपे क्लिक कर ले । 
अगर यह करने के बाद भी लेटर डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप अपना ईमेल आइडी कमेन्ट करे ताकि मैं आपके ईमेल पे लेटर भेज दूँ । 

Important Click

Important Link

Letter DownloadClick Here
Gram Kachahari Payment LetterClick Here
Panchayati Raj Payment Letter 2024Click Here
PHED Anurakshak List 2024Click Here
Bihar Sauchalay Online ApplyClick Here
Join Telegram GroupClick Here 

इन्हे भी देखें :- 


Post a Comment

2 Comments
  1. manishku4097@gmail.com
    nal jal payment letter

    ReplyDelete
    Replies
    1. मनीष जी आपके Gmail पे लेटर भेज दिया गया है ।

      Delete