Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत के मुखिया/उप-मुखिया/वार्ड सदस्य एंव ग्राम कचहरी के सरपंच/उप-सरपंच/ग्राम कचहरी के सदस्य (पंच) का मासिक भत्ता आया। सभी पंचायत प्रतिनिधियों का पैसा आया लेटर हुआ जारी ।



Panchayat Pratinidhi Payment Letter 2024 :   पंचायत जनप्रतिनिधि जैसे वार्ड सदस्य , पंच , सरपंच , मुखिया , उप-मुखिया , उप-सरपंच , आदि को पेमेंट पंचायती राज के तरफ से दी जाती है | पंचायत प्रतिनिधियों के पेमेंट के लिए पंचायती राज समय-समय पे लेटर के माध्यम से अपडेट देती रहती है | सभी जनप्रतिनिधियों को पेमेंट DBT के माध्यम से उनके अपने खाते पर भेजा जाता है | 


पंचायत जनप्रतिनिधियों को वेतन नहीं बल्कि मानदेय( mandey) मिलता है । इसका मतलब है कि उन्हें एक निर्धारित राशि दी जाती है, जो वेतन से कम होती है | मानदेय की राशि राज्य दर राज्य अलग-अलग हो सकती है |

Important Click
WhatsApp
Telegram

Panchayat Pratinidhi Payment 2024 : पैसा कैसे भेजा जाता है

सभी जनप्रतिनिधियों को पेमेंट DBT के माध्यम से उनके अपने खाते पर भेजा जाता है | इसमे पंचायती राज PFMS के मदद से पैसे को सही प्रकार एवं सुरक्षित आप सभी के खाते मे ऑनलाइन भेजती है | 

  • पैसे भेजने का माध्यम :- DBT एवं PFMS 

Panchayat Pratinidhi Payment 2024 : किसको कितना मानदेय मिलता है

Bihar Ward Member Salary

नोट :- यह मानदेय अप्रैल माह 2024 से लागू हुआ है । 

Panchayat Pratinidhi Payment 2024 : पिछले बार कब पैसा मिला

पिछले बार सभी जनप्रतिनिधियों को 11 महीने का मानदेय दिया गया था । सभी को 11 महीने का जितना मानदेय हो रहा था उतना पंचायती राज ने सभी के खाते में भेजा था । 

  • पिछले बार पैसा कब भेजा गया था :- जुलाई माह में
  • कितने महीने का मानदेय दिया गया था :- जनवरी से नवंबर माह तक का 

Panchayat Pratinidhi Payment 2024 : कितने महिना का पैसा आएगा

पंचायती राज के तरफ से जारी किए लेटर के अनुसार आप सभी को 6 महीने का मासिक भत्ता दिया जाएगा । इससे पहले इस वेबसाईट पे जारी किए पोस्ट मे यह बताया गया था की आप सभी का पैसा लोक सभा के इलेक्शन की वजह से रुका हुआ है और अब आप देख सकते है की लोक सभा इलेक्शन खत्म होते ही आप सभी को बड़ा सौगात मिल है । इस वेबसाईट पे किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं किया जाता है अतः इस वेबसाईट पे आप आख बंद कर के भरोसा करे । 

  • किस महीने तक का मानदेय हुआ जारी :-  अप्रैल 2024 से सितमबर 2024 तक

Note :- यह पैसा आप सभी को नए पेमेंट (वृद्धि हुए पैसे) के अनुसार दिए जाएंगे । 


Panchayat Pratinidhi Payment Letter 2024 : ऐसे करें लेटर डाउनलोड

  • लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे मे लिंक दिया हुआ है । 
  • नीचे मे लिखे Letter Download के सामने लिखे Click Here वाले ऑप्शन पे क्लिक करे । 
  • अब आपके सामने कुछ ऐसा आ जाएगा । 


  • आपको जैसे ऊपर मे फोटो के माध्यम से बताया गया है वैसे 3 डॉट वाले ऑप्शन पे क्लिक कर ले । 
  • अब आपको Download के ऑप्शन पे क्लिक कर लेना है । 

  • अब आपके सामने लेटर दिख जाएगा उसपे क्लिक कर ले । 
अगर यह करने के बाद भी लेटर डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप अपना ईमेल आइडी कमेन्ट करे ताकि मैं आपके ईमेल पे लेटर भेज दूँ । 

Important Click

Important Link

Letter DownloadClick Here
Gram Kachahari Payment LetterClick Here
Ward Sachiv Letter 2024Click Here
Nal Jal Anurakshak List 2024Click Here
Bihar Sauchalay Online ApplyClick Here
Join Telegram GroupClick Here 


इन्हे भी देखें :- 



Post a Comment

0 Comments