Type Here to Get Search Results !

Panchayat Sarkar Bhawan Yojana 2024-25 : Panchayat Sarkar Bhawan List 2024 : बिहार पंचायत सरकार भवन के लिए पंचायती राज ने जारी किया ₹18 करोर लिस्ट मे अपने पंचायत का नाम देखें



Panchayat Sarkar Bhawan Yojana 2024 :- पंचायत सरकार भवन योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज संस्थाओं को मजबूत बनाना है।  इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों के लिए भवन बनाने की सुविधा प्रदान की जाती है।  आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं । 

पंचायत सरकार भवन योजना ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना पंचायत राज संस्थाओं को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को गति देने में सहायक सिद्ध हो रही है। 

Important Click
WhatsApp
Telegram

Panchayat Sarkar Bhawan Yojana 2024

पंचायत सरकार भवन योजना एक महतपूर्ण योजना है । पंचायत सरकार भवन योजना का उदेश पंचायतों को एक स्थायी और सुविधाजनक कार्यस्थल प्रदान करना,ग्राम सभाओं और अन्य बैठकों के आयोजन के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराना, ग्रामीण लोगों को पंचायत से जुड़ी सेवाओं को आसानी से प्राप्त करने में सक्षम बनाना,पंचायत प्रशासन को सुदृढ़ बनाना और ग्रामीण विकास कार्यों को गति प्रदान करना है । 


Panchayat Sarkar Bhawan Yojana 2024 : कितना राशि हुआ जारी

पंचायत सरकार भवन के लिए पंचायती राज ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत वितिए वर्ष 2024-25 मे ग्राम पंचायतों को कुल ₹18,41,77,285  मात्र की राशि जारी किया है । इस राशि को ग्राम पंचायतों मे पंचायत भवन के निर्माण के लिए दिया गया है । 


Panchayat Sarkar Bhawan Yojana 2024 – Overview

Name Of Yojana Panchayat Sarkar Bhawan Yojana
Name Of Article Panchayat Sarkar Bhawan List 2024-25
Article Type Sarkari Yojana
Panchayat Sarkar Bhawan Letter & List Download Mode Online
Article Short Details पंचायत सरकार भवन निर्माण का पैसा आया। किस-किस पंचायत में पैसा आया का लिस्ट देखें।
Website https://krishavtech1234.blogspot.com



Panchayat Sarkar Bhawan Yojana List 2024 : इस योजना का लाभ

Panchayat Sarkar Bhawan Yojana से पंचायत मे रहने वाले ग्रामीणों को बहुत लाभ मिलता है । पंचायत सरकार भवन योजना का लाभ निम्न प्रकार है :- 

  • ग्राम पंचायतों को भवन बनवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
  • भवन में कार्यालय कक्ष, बैठक कक्ष, अभिलेखागार और शौचालय जैसी सुविधाएं होती हैं.
  • ग्रामीण लोगों को पंचायत से जुड़ी जानकारी हासिल करने और शिकायत दर्ज कराने में आसानी होती है.
  • पंचायत प्रशासन को दक्षतापूर्वक कार्य करने में सहायता मिलती है.

  • Panchayat Sarkar Bhawan Yojana List 2024 : अपने पंचायत का लिस्ट देखें

    पंचायत सरकार भवन योजना का लिस्ट आप बहुत आसानी से देख सकते है । लिस्ट मे अपने पंचायत का नाम देखें । आपके पंचायत मे पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए कितना राशि आया है । 

    • पंचायत भवन लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे लिंक दिया हुआ है । 
    • नीचे मे लिखे Letter Download वाले ऑप्शन पे क्लिक करे । 
    • अब आपके सामने कुछ ऐसा आ जाएगा । 


    • आपको जैसे ऊपर मे फोटो के माध्यम से बताया गया है वैसे 3 डॉट वाले ऑप्शन पे क्लिक कर ले । 
    • अब आपको Download के ऑप्शन पे क्लिक कर लेना है । 


    • अब आपके सामने लेटर दिख जाएगा उसपे क्लिक कर ले । 


    Panchayat Sarkar Bhawan Yojana 2024-25 : इसका पैसा किस खाते मे जाएगा

    पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु ₹18 करोर राशि जारी हुआ है वह सभी राशि लिस्ट मे मौजूद सभी ग्राम पंचायतों के खाते मे जाएगा । इस राशि की निकाशी ग्राम पंचायत के प्रधान (मुखिया) एवं पंचायत सचिव के सयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा । आप सभी पंचायत का लिस्ट देखें अगर आपका भी पंचायत इस लिस्ट मे है तो आपके पंचायत के खाते पे यह राशि आएगा । 



    Important Click

    Important Link

    Letter DownloadClick Here
    New Letter DownloadClick Here
    PM Awas Online ApplyClick Here
    PM Kisan Online ApplyClick Here
    Bihar Sauchalay Online ApplyClick Here
    Ration Card EKYCClick Here


    इन्हे भी देखें :- 


    Post a Comment

    0 Comments