एलपीजी गैस कनेक्शन ekyc
भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के सभी गैस कनेक्शन धारकों को गैस कनेक्शन केवाईसी करवानी होगी अब यह केवाईसी सभी गैस कनेक्शन धारकों को करवानी जरूरी है चाहे किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन हो यानी किसी भी कंपनी की गैस टंकी हो सभी को केवाईसी करवाना अनिवार्य है,
गैस कनेक्शन ईकेवाईसी के बहुत से फायदे हैं केवाईसी करने के बाद बंद सब्सिडी शुरू हो जाएगी वह आपका गैस कनेक्शन वेद माना जाएगा अन्यथा आपका गैस कनेक्शन अवैध श्रेणी में आ जाएगा और गैस मिलना हमेशा के लिए बंद हो सकता है, सरकार अब सभी गैस कनेक्शन धारकों को केवाईसी के माध्यम से चेक कर रही है कोई गलत फायदा कैसे कनेक्शन करके प्राप्त कर रहा है या नहीं यह जांच कर रही है, इसलिए यह केवाईसी बहुत जरूरी है,
गैस कनेक्शन केवाईसी घर बैठे ही कर सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके बताया गया है 31 दिसंबर 2023 इसकी आखिरी तारीख थी जिसे बढ़ाकर भारत सरकार ने अब मार्च 31 तक कर दिया है, यानी अब 2024 मार्च तक केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं गैस केवाईसी घर बैठे खुद अपने मोबाइल से मात्र 5 मिनट में पूरी कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया आज हम आपको विस्तार से बता रहे हैं,
LPG Ges Ekyc Benefits
- गैस कनेक्शन ईकेवाईसी के बाद बंद हुई सब्सिडी शुरू हो जाएगी,
- गैस कनेक्शन ईकेवाईसी के बाद सरकार द्वारा अब दिया जा रहा फायदा यानी 450 रुपए वाला गैस सिलेंडर या अन्य राज्यों में सरकारी फायदे गैस कनेक्शन से जुड़े वह मिलने लगेंगे,
- सरकार द्वारा यह सब्सिडी का पैसा आधार बेस किया जाना शुरू हो जाएगा,
- सरकार द्वारा गैस सिलेंडर केवाईसी के पश्चात गैस कनेक्शन धारक की जानकारी आधार से वेरीफाई हो जाएगा,
- गैस कनेक्शन वेध हो जाएगा अवैध नहीं रहेगा,
Lpg Ges Connection Ekyc Kaise Kare
- गैस कनेक्शन केवाईसी आधिकारिक पोर्टल से या आधिकारिक मोबाइल एप दोनों तरह से कर सकते हैं,
- mylpg.in गैस कनेक्शन धारकों के लिए यह आधिकारिक पोर्टल है इसमें तीनों कंपनियां जुड़ी है जैसे एचपी और भारत और इंडियन इन तीनों गैस कंपनियों की केवाईसी कर सकते हैं,
- प्ले स्टोर से अलग-अलग कंपनी का आधिकारिक मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं,
- भारत पेट्रोलियम और इंडियन गैस और एचपी गैस जैसे अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन से केवाईसी कर सकते हैं,
- आधिकारिक पोर्टल से होम पेज पर दी गई तीनों गैस कंपनियों की टंकी में से अपनी गैस कंपनी की टंकी पर क्लिक करें,
- मोबाइल नंबर से लॉगिन करे,
- ओटीपी वेरीफिकेशन करें व केवाईसी ऑप्शन पर जाएं,
- केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करके आधार ओटीपी वेरिफिकेशन कर पूरा फॉर्म दोबारा से भरे यानी चेक करें,
- पूरी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट करें,
- इस प्रक्रिया के माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर मोबाइल एप दोनों से केवाईसी कर सकते हैं,
LPG Ges Ekyc Last Date
भारत सरकार द्वारा अब गैस कनेक्शन ईकेवाईसी की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 से बढ़कर 31 मार्च से 2024 तक कर दी है क्योंकि भारत में बहुत से ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने अपने देश की केवाईसी नहीं करवाई है सही किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन हो अब सभी को केवाईसी करवाने की पश्चात ही सिलेंडर मिलेगा यानी अब सरकार केवाईसी अनिवार्य कर चुकी है और सभी को खुद केवाईसी या नजदीकी एजेंसी में जाकर केवाईसी करवानी होगी,
गैस केवाईसी खुद घर बैठ कर सकते हैं इसके लिए बताएगी प्रक्रिया से अधिकारी के वेबसाइट या आधिकारिक मोबाइल एप डाउनलोड करके कर सकते हैं अलग-अलग गैस कंपनी का अलग-अलग मोबाइल ऐप है वह आधिकारिक पोर्टल सभी कंपनियों का एक है,