नल जल योजना :- नल जल योजना बिहार सरकार की तरफ से चलाई गई बहुत महत्वकान्छी योजना है | इस योजना के तहत बिहार के सभी पंचयतों मे हर घर नल का जल की व्यवस्ता की गई है | सभी घरों मे सुध एवं पीने का पानी पहुचाया जाता है |
इस योजना को बिहार के सभी पंचायत मे चलाया जा रहा है | सभी गाँव एवं शहरों मे नल जल योजना को अच्छे से चलाया जा रहा है | इस योजना को गाँव के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल योजना के नाम से चलाया जा रहा है एवं शहरों के लिए मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना के नाम से चलाया जा रहा है |
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- इस योजना के तहत सभी घरों मे पीने का पानी को सप्लाइ किया जा रहा है |
- इस योजना की देख रेख के लिए एक अनुरक्षक का चयन कर उसे पैसा दिया जा रहा है |
- सभी गरीबों के घर मे नल लगाया गया है ताकि उसे चापाकल या कुआं से पानी नहीं लेना पड़े |
नल जल योजना अनुरक्षक का पैसा आया
नल जल योजना के तहत सरकार की तरफ से सभी अनुरक्षक को मासिक भत्ता दिया जाता है | इसी संबंध मे बिहार सरकार ने एक लेटर जारी किया है | बिहार सरकार ने नल जल अनुरक्षक के लिए जारी किया 1 अरब रुपया | जिस भी वार्ड मे नल जल योजना है उस वार्ड के वार्ड सदस्यों को यह अनुरक्षक का पैसा दिया जाएगा | इस पैसे को वार्ड सदस्यों के खाते मे DBT के माध्यम से पैसा दिया जाएगा |
नल जल योजना अनुरक्षक पेमेंट लेटर कैसे देखें
- नल जल योजना अनुरक्षक पेमेंट वाले लेटर को देखने के लिए आप सभी को नीचे दिए गए Important Link कॉर्नर मे जाना है |
- उसके बाद वहाँ नल जल अनुरक्षक लेटर लिखे ऑप्शन के सामने दिए गए Click Here वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है |
- उसके बाद आपके सामने लेटर खुल कर आ जाएगा |
- आप उसे चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते है |
Important Link |
नल जल अनुरक्षक लेटर | Click Here |
पंचायती राज न्यू लेटर | Click Here |
PM Awas Notice | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Show bhi kar raha hai
ReplyDeleteअब देखें लिंक ऐक्टिव हो गया है
Delete