Type Here to Get Search Results !

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 : बिहार निजी नलकूप योजना सरकार देगी बोरिंग और समरसेबुल के लिए पैसा ऑनलाइन शुरू



Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 :- बिहार सरकार के तरफ से निजी नलकूप नाम से एक योजना चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के किसानो को उनकी निजी जमीन पर नलकूप लगवाने के लिए अनुदान दिए जाते है | इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानो को लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत इस बार राज्य के 90 हजार किसानो को लाभ दिया जायेगा |


Bihar Niji Nalkup Yojana 2023  इस योजना के तहत लाभ के लिए किसानो को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है | जिसके बाद उन्हें सरकार के तरफ से इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Niji Nalkup योजना क्या है

Bihar Niji Nalkoop Yojana बिहार सरकार के कृषि विभाग के तरफ से इस योजना को चलाया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से किसानो को निजी नलकूप लगवाने के लिएय अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत किसानो को 50 % से 80 % तक अनुदान दिया जाता है | ये अनुदान किसानो को उनकी जाति वर्ग के अनुसार दिया जाता है |

ll

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 इस योजना के तहत सरकार के तरफ से बोरिंग करवाने पर मीटर की हिसाब से पैसे दिए जाते है | इसके तहत किसानो को मोटर पम्प तथा समरसेबुल सेट पर भी अनुदान दिया जाता है | इस बार इस योजना के तहत राज्य के 90 हजार किसानो को निजी नलकूपों के अनुदान दिया जाएगा |

Niji Nalkup योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Niji Nalkoop Yojana निजी नलकूप के लिए बोरिंग और मोटर पम्प सेट दोनों के लिए 50 फीसदी से 80 फीसदी का तक अनुदान दिया जाता है बोरिंग कराने की लागत 12000 रूपये प्रति मीटर सामान्य श्रेणी को 600 (50 फीसदी) रुपये, पिछड़ा , अति पिछड़ा वर्ग को 840 (70 फीसदी) जबकि एससी-एसटी वर्ग को यह 960 (80 प्रतिशत) रूपये प्रति मीटर अनुदान दिया जायेगा | 2 एचपी , 3 एचपी और 5 एचपी के मोटर पम्प तथा समरसेबुल सेट जिनकी लागत क्रमश : 20 हजार , 25 हजार और 30 हजार रूपये है , उसपर भी तीनो वर्ग के कृषको को कोटिवार 50 , 70 व 80 फीसदी अनुदान दिया जायेगा |

Niji Nalkup योजना के लिए जरूरी दस्ताबेज

  • भू-धारकता प्रमाण पत्र
  • प्लॉट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है , से संबधित स्वघोषणा पत्र
  • आधार से लिंक आवेदक का बैंक खाता ,आईएफसी कोड के साथ
  • आरक्षित श्रेणी के कृषको को अनुमंडल पदाधिकारी से निर्गत जाति प्रमाण पत्र

Niji Nalkup Yojana 2023 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन  

  • इस योजना के तहत लाभ ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |
  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इस योजना के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |

Note :- Bihar Niji Nalkoop Yojana जल्द ही इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | एनआईसी के द्वारा इसके लिए एक पोर्टल का निर्माण किया जायेगा | जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू किये जाते है आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी | 

 

Important Link

आवेदन करे Click Here
पेपर नोटिस देखें Click Here
पीएम किसान 14वीं किस्तClick Here
Official WebsiteClick Here
YouTube ChannelClick Here

Post a Comment

0 Comments